मुरवल फीडर की विद्युत व्यवस्था हुई ध्वस्त,जिम्मेदार पड़े है मस्त

न्यूज़ वाणी

मुरवल फीडर की विद्युत व्यवस्था हुई ध्वस्त,जिम्मेदार पड़े है मस्त

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बबेरू-बाँदा। लो वोल्टेज और विद्युत कटौती की वजह से धान की रोपाई न हो पाने पर विद्युत विभाग पर भडके पर ग्रामीण किसान जिला पंचायत सदस्य सहित क्षेत्रवासियों ने एसडीओ विद्युत और जेई मुरवल को दिया लिखित शिकायती पत्र ।
मुरवल फीडर के कई गांव अहार,बडागांव,मिलाथू,पल्हरी मे विद्युत की कई दिनों से लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से परेशान क्षेत्रवासियों ने जिला पंचायत सदस्य अरूण सिंह पटेल को अवगत कराया,
तत्काल जिला पंचायत सदस्य ने मामले पर एसडीओ को अवगत कराया और साथ ही क्षेत्र वासियो के साथ फीडर पहुच कर लिखित शिकायत पत्र सौंपा,
मामला मुरवल विद्युत फीडर का है।
जहां इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अरूण सिंह पटेल ,मनीष राजपूत प्रधान प्रतिनिधि घनसौल,सुरेन्द्र पटेल प्रधान प्रतिनिधि बडागांव ,अमर सिंह पटेल,बालकरन पटेल आदि के साथ आधा सैकडा से अधिक क्षेत्रवासी उपस्थित रहें|

Leave A Reply

Your email address will not be published.