पुलिस द्वारा बेटे की गिरफ्तारी की खबर सुन,मॉ की सदमे में मौत।

(धर्मेन्द्र तिवारी)संवाददाता नसीराबाद,रायबरेली गांव की महिला को मनरेगा की मजदूरी ना मिलने पर उसकी शिकायत ब्लाक प्रमुख से करने के बाद वापस लौट रहे अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया !वहीं बेटे की गिरफ्तारी की खबर पाकर उसकी मां की सदमे से मौत हो गयी गिरफ्तार अभियुक्त की मां की सदमे से हुई मौत पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने गिरफ्तार बेटे को थाने से रिहा कर दिया थाना प्रभारी का कहना है कि अभियुक्त को मुचलके पर छोड़ा गया है मामले की जांच चल रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी सोमवार को दोपहर करीब 3:00 बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तारापुर निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद सईद पुत्र शौकत अली गांव के ही एक महिला जगपता को अपनी बाइक से लेकर छतोह ब्लाक पहुंचा था क्योंकि ग्राम प्रधान महिला जगपता को 6 माह बीत जाने के बाद भी मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा था मोहम्मद सईद ने इसकी शिकायत छतोह ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह से की शिकायत के बाद वह महिला के साथ वापस गांव जाने लगा रास्ते में छतोह -गॉधीनगर रोड पर पानी के टंकी के पास उसे थाने के एस.आई. मृत्युंजय बहादुर ने हमराही सिपाहियों के साथ रोक लिया और उससे कहा कि तुम्हारी डिग्गी में तमंचा है फिर पुलिस ने सईद से बाइक की चाभी छीनकर डिग्गी से तमंचा बरामद कर लिया! और अधेड को थाने लाकर लॉकअप में डाल दिया मोहम्मद सईद का कहना था कि उसकी बाइक की डिग्गी में असलहा उसे फंसाने के लिए रखा गया है उधर जब बेटे की गिरफ्तारी की सूचना उसकी बूढ़ी मां नजीरा बानो को रात 9 बजे मिली तो उसने सदमे से दम तोड़ दिया सवेरे जब हिरासत मेें लिए गए अधेड़ मोहम्मद सईद की मां की मौत की सूचना थाने पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायबरेली सुजाता सिंह को दे दी तब पुलिस ने आनन फानन में हिरासत में लिए गए मोहम्मद सईद को रिहा कर दिया उधर नसीराबाद थाना प्रभारी राकेश यादव का कहना है कि मामला साजिशन लग रहा है!जॉच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.