न्यूज़ वाणी
हत्या में शामिल 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 01 अभियुक्त है फरार
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बाँदा। अभियुक्तों को संदेह था कि मृतक के मित्र बबलू मिश्रा को इस संबंध में हो गई है जानकारी। इसी के डर से अभियुक्तो द्वारा अपने एक और साथी शिवरंजन के साथ मिलकर जुलाई 2021 में बबलू मिश्रा की सर काटकर कर दी थी हत्या ।
पुलिस द्वारा दोनों हत्याओं की कड़ियों को जोड़कर की जा रही थी गहन विवेचना। जांच में सर्विलांस की सहायता से पूरे मामले का हुआ खुलासा ।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्राधिकारी नरैनी श्री नितिन कुमार के निकट पर्येक्षण में थाना नरैनी व एसओजी टीम द्वारा थाना नरैनी क्षेत्र में 31.05.2021 व 10/11 जुलाई 2021 की में हुई दो अलग अलग हत्याओं का सफल अनावरण करते हुये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 01 अभियुक्त फरार है । जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गौरतलब हो कि बबलू मिश्रा निवासी तेरा महुटा थाना अतर्रा व चुनवाद यादव निवासी करतल थाना नरैनी की अच्छी दोस्ती थी । चुनवाद यादव ने अपनी जमीन बबलू मिश्रा के माध्यम से गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया था जिसको लेकर चुनवाद का चचेरा भाई केशव यादव पुत्र कल्लू निवासी करतल काफी नाराज था जिससे केशव ने अपनी मित्र प्रमोद के माध्यम से दोनो ने मिलकर दिनांक 31.05.2021 को चुनवाद को मारकर जमीन में गाड़ दिया था । आगे पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया लगा कि इसका शक बबलू मिश्रा हो गयी है जिसका खुलासा पुलिस के समक्ष किया जा सकता है । इसिलिये अभियुक्तों के द्वारा बबलू मिश्रा की दिनांक 10/11 जुलाई 2021 सर काटकर हत्या करके शव को वही छोड़कर चले गये । जिसके पास से 01 मोबाइल, पर्स गुमशुदा चुनवाद वोटर आईडी गुमशुदा चुनवाद का बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त-1. प्रमोद निषाद पुत्र कल्लू निवासी करतल थाना नरैनी जनपद बांदा ।2. केशल यादव पुत्र कल्लू निवासी करतल थाना नरैनी जनपद बांदा ।जबकि शिवरंजन पुत्र इन्द्रपाल द्विवेदी निवासी करतल थाना नरैनी जनपद बांदा फरार है। गिरफ्तार अभियुक्त कीगिरफ्तारी करने वाली टीम-मे
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला थाना नरैनी निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी प्रभारी एसओजी उ0नि0 कौशल सिंह प्रभारी चौकी करतल उ0नि0 मयंक सिंह चन्देल हे0का0 महेश सिंहका0 मनीष कुमार का0 राजेन्द्र प्रसाद का0 जितेन्द्र कुमार का0 सहदेव त्रिपाठी का0 रोहित रजक का0 विवेक कुमार का0 भूपेन्द्र सिंहका0 नितेश का0 अश्वनी प्रताप का0 भानू का0 सत्यम गुर्जर आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।