फतेहपुर। शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर कार्मिकों से वेतन भुगतान के नाम पर पे रोल मांगे जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने उपयुक्त श्रम एवं रोज़गार को ज्ञापन सौंपकर पे रोल मांगे जाने के आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व की तरह कार्मिकों का भुगतान किए जाने की मांग किया।
सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सेवकों ने विकास भवन स्थित उपयुक्त श्रम एवं रोजगार कार्यालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए बताया कि कार्मिकों को शासन के निर्देशानुसार कार्मिकों को प्रत्येक माह की सात तारीख को वेतन का भुगतान किया जाता रहा है। साथ ही मनरेगा कार्य हेतु विकास खंड में एक दिन की उपस्थित रहने को भी उक्त दिवस की स्थिति माना जाता है परंतु जनपद में शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए भुगतान के लिये पे रोल मांगा जा रहा है। जिसके संबंध में शासन का कोई निर्देश नहीं है। पे रोल प्रथा की आड़ में राजनैतिक गतिविधियां होगी जोकि कार्मिकों के लिये अत्यंत विनाशकारी हो सकता है। उन्होंने उक्त आदेशो को निरस्त करते हुए शासन के निर्देशानुसार भुगतान कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, किरन देवी, नीलेश कुमारी, राम प्रकाश, रामबाबू, रंजीत सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार, पुत्तूलाल, भइयादीन, चंद्रिका प्रसाद, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।