फतेहपुर। मांगों को लेकर विद्युत विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना रहा कि मांगे पूरी होने के बाद ही कर्मचारी काम पर लौटेंगे।
अधिशाषी अभियंता कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने कहा कि अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को अपनी समस्याओं से कर्मचारियों ने अवगत कराया था। सात अगस्त तक समाधान न होने पर आज से सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी लाइनमैन, मीटर रीडर, परिचालक आदि ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया है। उन्होने मांग उठाई कि दुर्घटना में घायल हुए कर्मचारियों को हित लाभ दिलाया जाए, ईपीएफ के मद में काटे गए रूपयों का घोटाला पूर्व में समझौते के तहत दिए जए वेतन में जो कटौती की गई है उसका एरियर आदि दिया जाए, सभी कर्मचारियों का पहचान पत्र व परिचय पत्र दिया जाए, परिचालक, लाइनमैन व मीटर रीडर की वर्दी आदि दी जाए, अनुबंध का सशर्त पालन कराया जाए। इसके बाद ही कर्मचारी पुनः अपने काम पर लौटेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे, संगठन के पूर्वांचल मंत्री दीपक कुमार, मंडल अध्यक्ष शुभम कुमार के अलावा केके द्विवेदी, शत्रुघन सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, दिलीप अग्निहोत्री, जय प्रकाश शुक्ला के अलावा तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।