न्यूज़ वाणी
10वीं मोहर्रम(आशूरा)कों य़ा हुसैन लब्बैक हुसैन की शदाओ से गूंजता रहा कस्बा
ताज़िया देखने के लिए रोड पे उमड़ी भीड़
शाह आलम वारसी
शाह/फ़तेहपुर गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे निकला ताजिया जुलूस दो साल बाद जिले मे मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है तथा ताजिया जुलूस भी निकाला गया। त्योहार को लेकर सोमवार की संध्या विभिन्न इमाम बाड़ा से नौ वीं की रात कों जुलूस निकला जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी शामिल थे। यह जुलूस विभिन्न मार्गाें से होकर गुजरा तथा पुन: इमामबाड़ा लौटा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने य़ा हुसैन लब्बैक हुसैन के नारों से कस्बे में आवाज़ गूंजती रही और आग के गोले से करतब दिखाए। वहीं मंगलवार को दसवीं(आशूरा)कों विशाल दोपहर कों जुलूस इमाम बाड़ा से निकला और पूरे कस्बे के मार्गों में घूमते हुए रोड पहुंचा जहां पे युवाओं ने लाठी डंडे तलवार फरसा से करतब दिखाया वहीं कस्बे में जगह जगह लोगो ने लंगर किया इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। दरअसल कोरोना को लेकर पिछले दो साल से मोहर्रम जुलूस नहीं निकाला जा रहा था न ही कर्बला में कोई सार्वजनिक गतिविधियां हो रही थी। लेकिन इस बार अखाड़ों में जुलूस को लेकर अच्छी तैयारी की गई है। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है और य़ा हुसैन लब्बैक हुसैन की शदाओ की आवाज़ से पूरे कस्बे में जुलूस घूमता हुआ शाम कों शान्ति पूर्वक कर्बला पहुंचा !