प्रयागराज में ताजिया के साथ जा रहे 26 लोग करंट की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मांडा सीएचसी में भर्ती कराया है। फिलहाल, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मामला मांडा क्षेत्र के गांव कनेवरा गांव का है।
मंगलवार को मोहर्रम के 10वें दिन ताजिया निकालकर मातम मनाया जा रहा था। गांव से ताजिया को बाहर निकालते समय 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन नीचे लटक रही थी। इसे बांस की मदद से मातमदार ऊपर करने लगे। तार में करंट था। इससे 26 लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे के दौरान अफरा-तफरी मच गई।
मांडा सीएचसी में घायलों को कराया गया भर्ती
सभी घायलों को स्थानीय लोग प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर सीओ अमिता सिंह और एसएचओ अरुण कुमार पहुंचे। फिर सभी घायलों को मांडा सीएचसी में भर्ती करवाया।
पीड़ितों की मदद करने का विधायक ने दिया आश्वासन
सूचना पर प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी मांडा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने झुलसे हुए सभी व्यक्तियों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पीड़ितों की मदद की जाएगी।