फतेहपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाजसेविका सौम्या सिंह पटेल ने बुधवार को नगर पालिका परिषद के दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधी और रोली चंदन का तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया। जिससे सभी कर्मी भाव-विभोर हो गए और सभी ने समाजसेविका के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सफाई कर्मियों को राखी बांधने के बाद समाजसेविका सौम्या सिंह पटेल ने कहा कि मानवता के नाते जब तक हम एक हाथ नहीं उठाएंगे तब तक ये लोग कभी भी अपने को हम सबके समान नहीं समझ पाएंगे। इसलिए एक प्रयास उनकी ओर से किया गया है। उन्होने कहा कि समाज में सभी को बराबर का दर्जा दिया गया है इसलिए सबको बराबर सम्मान भी मिलना चाहिए। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का बंधन है। उन्होने सभी को रक्षाबंधन पर्व की दिली मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर पटेल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, आचार्य कमलेश योगी, बाबा राम सनेही, लक्ष्मी देवी, कोमल कुमारी, प्रियांशी देवी, लता एवं राबिया आदि लोग रहे।