फतेहपुर। आल इंडिया यूनियन के राष्ट्रीय आहवान पर एक दिवसीय हड़ताल के तहत प्रधान डाकघर सहित जनपद के अधिकांश डाकघर पूर्णतः बंद रहे। कामकाज ठप्प होने से डाकघर की बैकिंग सेवाएं, आधार पंजीकरण, पासपोर्ट, डाक, स्पीड पोस्ट आदि के लिए ग्राहक परेशान दिखे। डाक वितरण भी नहीं हुआ।
प्रधान डाकघर परिसर में जनपद के दूर-दूर के डाकघरों से आए कर्मचारियों ने जमकर केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध कर नारेबाजी की। वक्ताआंे ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, रिक्त पदों पर भर्ती, सहायक पद पर शैक्षिक योग्यता स्नातक हो जाने पर वेतन में बढ़ोत्तरी व विभाग का चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे निजीकरण के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया। खासकर युवा कर्मचारियों ने जबरदस्त उत्साह के साथ सहभागिता की। आल इंडिया यूनियन के प्रखंडीय मंत्री संजय मिश्रा के नेतृत्व में फतेहपुर यूनिट ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। अस्सी प्रतिशत हड़ताल कराकर प्रांतीय व राष्ट्रीय नेतृत्व को प्रभावित किया। इस मौके पर अमित सोनी, अरविंद श्रीवास्तव, शत्रुघन लाल, रामनेश, अतुल श्रीवास्तव, वासुदेव, राजू, राकेश, शैलेंद्र, आदित्य, अंकित, अभय, हरिओम, अजय दीक्षित, दीपक ज्योति, सौरभ, सुभाष, मोनी, कंचन, उमा वर्मा, राहुल, मनोज पाल, भूपेश राजन भी मौजूद रहे।