मेंहदी में तानिया, रिया व राखी में दिव्यांशी, महिमा रहीं प्रथम – प्रधानाचार्य ने छात्राओं के हुनर को सराहा

फतेहपुर। शहर के देवीगंज स्थित श्रीमती रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज में गुरूवार को मेंहदी व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी कला का हुनर दिखाया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने जहां सम्मानित किया वहीं प्रधानाचार्या ने छात्राओं के हुनर को जमकर सराहा।
मेंहदी व राखी प्रतियोगिता में कक्षा छह से बारह तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सभी की मेंहदी व राखियों को देखा। तत्पश्चात विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई। मेंहदी प्रतियोगिता में कक्षा आठ की कु. तानिया प्रथम व महक मिश्रा द्वितीय रहीं। इसी प्रतियोगिता में कक्षा 12 बी की रिया प्रथम व रूपाली कनौजिया द्वितीय रहीं। राखी प्रतियोगिता में कक्षा सात की दिव्यांशी प्रथम व कक्षा आठ की सलोनी द्वितीय तथा कक्षा बारह बी की महिमा गुप्ता प्रथम व कक्षा दस की प्रिया चौरसिया द्वितीय रहीं। सभी विजेता प्रतिभागी छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने उपहार देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या मोनी गुप्ता ने कहा कि सभी छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया जो काबिले तारीफ है। उन्होने सभी के हुनर को जमकर सराहते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का नेतृत्व संध्या गुप्ता, सविता उमराव ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.