भोपाल। सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में चार साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर और मप्र में लगातार बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ जिला महिला कांग्रेस भोपाल की जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों द्वारा रोशनपुरा चौराहे से टॉप एंड टॉउन होते हुए रोशनपुरा चौराहे तक पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
संतोष कसाना ने कहा कि यदि राज्य सरकार महिला अपराधों कोई पर ठोस कदम नही उठाएगी तो जिला महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निवास का घेराव कर उग्र एवं व्यापक आंदोलन करके उनके इस्तीफे की मांग करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की पदाधिकारीगण माया विश्वकर्मा, रूकमणी खानवे, इंदूबाई कडू, निदा खान, कविता वर्मा, डॉली मालवीय, नीलम दुबे, फरीदा खान, नीतू सिंह, शकुन राणा, नीतू मिश्रा, अनीता धावरे, सुनीता धावरे, विजेन्द्र शुक्ला, मुजाहिद सिद्दिकी, बबन बुन्देला, राजेंद्र नाथ, अनमोल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और महिला कांग्रेस की नेत्रियां उपस्थित थीं।
Next Post