दिल्ली में अंधेरा छाने का संकट गहराया

नई दिल्ली। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी को बिजली मुहैया कराने वाले थर्मल पावर प्लांट के पास कोयला की जबरदस्त कमी है। इसके चलते दिल्ली में कभी भी ब्लैक आउट हो सकता है। क्योंकि तमाम कोशिशों के बावजूद केंद्र सरकार कोयला की आपूर्ति नहीं कर रही है।प्रदेशों और संघ शासित राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के बदरपुर, झज्जर और दादरी पावर प्लांट के पास सिर्फ डेढ़ दिन का कोयला है। जल्द कोयला की आपूर्ति नहीं हुई तो बिजली का जाना तय है। उन्होंने कहा कि कोयला की कमी से बिजली गई तो इस बार दक्षिण दिल्ली में भी ब्लैक आउट होगा। सिर्फ झुग्गी बस्ती में ही बिजली नहीं जाएगी।सम्मेलन की शुरुआत करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने भी स्वीकार किया कि अगले कुछ वर्षों तक कोयला किल्लत रहेगी। वहीं, सतेंद्र जैन ने कहा कि विदेश से कोयला आयात करने में वक्त लगता है। दिल्ली सरकार चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध करा रही है। कैंट के क्षेत्र और रेलवे लाइन के पास बसी झुग्गी बस्ती में बिजली नहीं है। कैंट में कैंटोनमेंट बोर्ड और रेलवे बिजली कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि वह इन इलाकों में बिजली देने की इजाजत मुहैया कराए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.