अयान के लिए गुरप्रीत व यदुवेंद्र ने दिया रक्त

फतेहपुर। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम की अध्यक्ष गुरप्रीत व यदुवेंद्र बच्चे अयान के लिए मसीहा बनकर सामने आईं। रक्त की कमी से जूझ रहे अयान को ओ पाजिटिव रक्तदान किया। उनके इस प्रयास की अयान के माता-पिता समेत परिवारीजनों ने जमकर सराहना की। बचचे के चाचा ने भी रक्तदान किया। जिससे टीम आगे किसी और की मदद कर सके।
बताते चलें कि मलवां विकास खंड के ग्राम पहुर पोस्ट मौहार निवासी पुनपुन सिंह का पुत्र अयान शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। बच्चे को रक्त की कमी है। जिस कारण बच्चे को डॉक्टर ने 100-100 एमएल के दो पैकेट ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। बच्चे के परिवार वाले रक्तदान करने हेतु सक्षम थे लेकिन किसी का रक्त समूह बच्चे से नही मिला। जिसके चलते बच्चे के पिता पुनपुन सिंह काफी परेशान थे। तभी मरीज के तीमारदार बच्चे के पिता को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ। उनका फोन टीम के पास आया। टीम ने देर न करते हुए देर रात केस की जांच की। उसके बाद केस की जानकारी टीम की अध्यक्ष गुरप्रीत कौर व टीम के सदस्य यदुवेन्द्र सिंह यादव से साझा की। गुरप्रीत कौर व यदुवेन्द्र सिंह तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए। सुबह करीब 11.30 बजे श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष में पहुंच कर गुरप्रीत ने अपना आठवीं बार व यदुवेन्द्र ने अपना सातवीं बार रक्तदान किया। टीम की सेवाओ को देखते हुए मरीज के तीमारदार बच्चे के चाचा राघवेंद्र ने भी अपना रक्तदान किया। जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, राहुल, भूपेंद्र, रक्तकोष से प्रवीण प्रसून व मरीज के तीमारदार बच्चे के पिता पुनपुन सिंह उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.