सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय में मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

न्यूज वाणी

 सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय में मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

हापुड़। कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर घर इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है……. इस जज़्बे के साथ प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में देश भक्ति गीत और नारों से युक्त हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली निकली गई रैली प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर गाँव के मुख्य रास्तों से होती हुई वापस पुन: विद्यालय में आकर समाप्त हुई! समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान वसीम चौधरी ने बताया कि आज़ादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं जिसको कि अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, आस मोहम्मद अली प्रधानाध्यापक ने बताया की अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा रैली निकली जा रही हैं तथा अबकी बार हम सभी को घर घर तिरंगा फहराना है आज़ादी के सेनानियों को सच्ची श्रधान्जली अर्पित करनी है इस अवसर पर सभी बच्चों को निर्धारित मेनू के साथ ही विशेष भोज में हलुआ दिया गया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ,ग्राम प्रधान वसीम चौधरी,ठेकेदार शौकीन, श्रीमती नरगिस, भूरी,नाजमा, कमरन साहित गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे! सविता देवी, अंजली नेहरा, प्रियंका चौधरी, रेनु वर्मा, अंशु गौतम, मनोज कुमारी, शबाना परवीन, सोनिया अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.