न्यूज़ वाणी
ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
हापुड़- ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रदेश कार्यालय कुचेसर रोड चौपला जनपद हापुड़ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा द्वारा राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया व देशभक्ति की कविताएं पढ़कर सभी का मन मोह लिया,
कार्यक्रम में पंडित आशीष शर्मा, पंडित अजय शर्मा, चौधरी नौशाबा बेगम, अमित सागर, पिंटू शर्मा, सीमा, बालकिशन शर्मा, ने देश को समर्पित बलिदानियों की गाथाओं से उन्हें याद किया,
पंडित गोपाल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, और कहा कि देश की आजादी में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, मंगल पांडे, सहदेव, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, तात्या टोपे, महारानी लक्ष्मी बाई, पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे सैंकड़ों बलिदानियों के स्वतंत्रता संग्राम में भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति को देश हमेशा याद रखेगा, आज हमारा देश आजादी का 75 वां वर्ष मना रहा है, साथ ही हमारा देश विश्व में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है, देश कृषि प्रधान के साथ साथ ही आधुनिकीकरण की ऊंचाईयों को लगातार छूता जा रहा है, जमीं से आसमां तक देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर रहा है, जिस समय देश आजाद हुआ था उस समय हमारे देश में सुई का भी निर्माण नहीं होता था, लेकिन आज भारत के बढ़ते हुए कदमों से सुई से लेकर जहाज एवं वायु यान तक का निर्माण करने की क्षमता वाला देश भारत बन चुका है,
कार्यक्रम के समापन से पूर्व वरिष्ठ पत्रकारों एवं बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम का संचालन पंडित हरिदत्त शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने किया, कार्यक्रम के संयोजक पंडित अजय शर्मा जिला अध्यक्ष एवं सह संयोजक चरण सिंह कोरी नगर उपाध्यक्ष रहे,
कार्यक्रम में पिंटू शर्मा प्रदेश सचिव, पंडित आशीष शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष,पंडित लोकेश शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी, चौधरी नौशाबा बेगम अध्यक्ष मेरठ मंडल महिला प्रकोष्ठ, अमित सागर अध्यक्ष मेरठ मंडल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, पंडित अजय शर्मा जिला अध्यक्ष,शुभम पाराशर जिला महासचिव, राजेंद्र कोरी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, पंडित सुनील शर्मा जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सुनीता गौतम जिला महासचिव, सीमा जिला मीडिया प्रभारी, शौकीन, सोनू गौतम जिला सचिव, आबिद सैफी गढ़ विधानसभा अध्यक्ष, चरनसिंह कोरी नगर उपाध्यक्ष, ईश्वर चंद कोरी नगर कार्यकारिणी सदस्य, एडवोकेट फरागत अली, विजय रानी, पंडित महेश चंद शर्मा, पंडित बालकिशन शर्मा, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।