फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंबापुर चौराहा के समीप बरई स्थित एफके टेक कंप्यूटर व जनसेवा केंद्र का प्रधान संघ अध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू व बरई प्रधान संतपाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। द्वेय नेताओं ने कहा कि इस जनसेवा केंद्र के खुल जाने से अब यहां के लोगों को आनलाइन आवेदन करने के लिए शहर की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा।
जनसेवा केंद्र के संचालक ने बताया कि यहां फोटोकापी, आनलाइन फार्म, अर्जेंट फोटो, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, पैनकार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, खतौनी की नकल, आनलाइन पासपोर्ट, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का आवेदन, ई-पैनकार्ड, वोटर कार्ड, ई-चालान, लेमिनेशन, दिव्यांग पेंशन, एडमिट कार्ड, पीएम किसान, रेलवे टिकट, राशन कार्ड, वाहन बीमा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर बदशाह, शाहबान, मो. वाहिद, मो. शमशाद, मो. तौफीक, पंकज, मो. फैसल, रेहान अहमद, इरशाद अहमद, मो. दानिश, निजाम उद्दीन, मो. जावेद, मेंहदी हसन, हसीन उद्दीन, शकील अहमद भी मौजूद रहे।