जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने शहर क्षेत्र में लगभग 12 किमी0 यूपी-112 के वाहनों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली
न्यूज़ वाणी
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने शहर क्षेत्र में लगभग 12 किमी0 यूपी-112 के वाहनों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली
पुलिस लाइन इटावा से पीएसी बैंड के साथ हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा मार्च पास्ट किया गया
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा हर घर तिरंगा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस लाइन इटावा से शास्त्री चौराहा तक शहर क्षेत्र में लगभग 12 किमी0 यूपी-112 के वाहनों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी । हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत स्वतंत्रता सप्ताह दिनांक 11.08.2022 से 17.08.2022 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अन्तिम दिन आज दिनांक 17.08.2022को जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा यूपी-112 के 10 चार पहिया वाहनों एवं चार एवं दो पहिया वाहनों के साथ पुलिस लाइन इटावा से पीएसी बैंड के साथ हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा मार्च पास्ट किया गया । यह यात्रा पुलिस लाइन ग्राउण्ड से शुरू होकर लुहन्ना चौराहा, लाइन सफारी, टीटी तिराहा, पचराहा, राजागंज चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा से होते हुए शास्त्री चौराहे पर यात्रा का समापन किया गया एवं सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं आमजनता को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई ।
इसके उपरान्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं पुलिस अधिकारियों का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर स्वतंत्रता सप्ताह महोत्सव को सफल बनाने में जनपदवासियों के सहयोग की सराहना करते जनपदवासियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर सहित पुलिस बल उपस्थित रहा ।