न्यूज वाणी
स्वतंत्रता दिवस पर छात्र छात्राओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
हापुड़। कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में स्वाधीनता पार्क का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैप्टन संदीप मल्होत्रा उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि एवं संस्थान के प्रबंधक संदीप गर्ग ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। संस्थान के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी में देशभक्ति की भावना को भर दिया। संस्थान के अध्यक्ष संदीप गर्ग ने कहा कि हमें अपने पति की पूर्ति करते हुए देश के विकास में सहयोगी होना चाहिए। मुख्य अतिथि कैप्टन संदीप मल्होत्रा ने शहीदों के संघर्ष के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीरों ने बलिदान दिया है। उनके बलिदान के कारण ही हम आजादी के इस पर्व को मना रहे हैं। स्वाति ने देश के रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला गाने पर नृत्य करके पूरे कक्ष में देशभक्ति का माहौल बना दिया। विद्यार्थी ने नाटक के माध्यम से बताया कि हमारा राष्ट्रीय स्वाभिमान स्वाधीनता और स्वाबलंबन की यात्रा का प्रतीक है। संस्थान के प्राचार्य डॉ चंद्रलोक चौधरी ने बताया कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज को बनाने के पीछे राष्ट्रप्रेम की भावना वह देश को विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान देने का दर्शन दृढ़ संकल्प था। विद्यार्थियों ने जागरूक रैली निकाली। इस मौके पर कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राएं और अध्यापक अध्यापिकाएं तथा अन्य अथिति गण उपस्थित रहे।