चेयरमैन ने ईओ पर लगाये भ्रष्टाचार करने का आरोप

फतेहपुर। न्यूज वाणी अधिशासी अधिकारी द्वारा की जा रही अनियमितताओं एवं मनमानी को लेकर नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद की अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मिलकर ईओ द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
गुरूवार को नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद की चेयरमैन राबिया खातून ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें उन्हें ईओ द्वारा की जा रही अनियंमितताओं के बाबत जानकारी दी। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में चैयरमैन ने ईओ पर आरोप लगाते हुए बताया बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2017 में अधिशासी अधिकारी द्वारा फूल चार्ज पर रहने के दौरान स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी की गई थी जिसमें मनमानी पूर्वक 4 हाई मास्क लाइट भी खरीदी गई थी मेरे द्वार उक्त खरीदारी की फाइलें मांगे जाने पर उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाबत पूर्व में सभासदों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर जाँच कराये जाने की मांग की थी परन्तु अब ईओ द्वारा जिलाधिकारी का नाम लेकर उक्त हाईमास्क लाइटों को लगाये जाने का कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही उनके हाथ पैर तोड़ने एवं नौकरी से निकलवाने की धमकी दी जा रही है साथ ही बताया कि दिसम्बर 2017 में कार्यभार ग्रहण करते ही उनके द्वारा चेक रजिस्टर,स्टॉक रजिस्टर, डीजल आपूर्ति और अन्य दस्तावेज मांगे गए जो उन्हें आज तक उपलब्ध नही कराए गए। इस सम्बन्ध में मार्च माह में एडीएम द्वारा आदेश को भी ईओ द्वारा नही माना गया। उन्होंने ईओ पर मनमानी करने का आरोप लगाए हुए कहा कि आतसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर जिसपर कर्मचारी पिछले पांच वर्ष से उपस्थिति दर्ज करा रहे थे उसे हटाकर कर्मचारियों को हस्ताक्षर नही बनाने दिया जा रहा जबकि कुछ कर्मचारियों को ईओ द्वारा मनमाने ढंग से रखे गए है जोकि कार्यालय तक नही आते स्ट्रीट लाइटों की खरीद समेत अन्य दस्तावेजों की जाँच किये जाने की मांग किया। इस मौके पर सभासद प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र, सारा खान, इरम फातिमा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.