सभी योजनाओं में प्रगति करते हुए प्रदेश में जनपद को छठी रैंक प्राप्त हुईः- पुलकित खरे

हरदोई। न्यूज वाणी सू0वि0, 05 जुलाई 2018ः- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद में कराये जा रहे विकास, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता एवं अन्य सभी योजनाओं आदि में प्रगति करते हुए प्रदेश में जनपद को छठी रैंक प्राप्त हुई है।जिलाधिकारी ने समस्त जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा है कि सभी अपनी विभाग से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का तेजी से क्रियान्वन करें ताकि जनपद को प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त हो सके। विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में जेम (गवर्मेन्ट ई मार्केट )पोर्टल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने बताया कि माह जुलाई 2018 से अब विभागो में क्रय की जाने वाली सामग्री को आॅन लाइन खरीददारी करनी होगी। जिसमें रू0 1.00 से लेकर रू0 50,000 तक का क्रय सीधे कर सकेंगे। सामान से सम्बन्धित फर्म को आर्डर देने पर सामान आपके कार्यालय में खरीदी गई फर्म द्वारा प्राप्त हो जायेगा। गुणवत्ता में खराब पाये जाने वाले सामान को जाॅचोपरान्त उसे 10 दिनो के अन्दर वापस करना होगा। जिसका भुगतान आॅन लाइन ही किया जायेगा। उन्होने बताया कि रू0 50,001 से लेकर रू0 30,00,000 तक का सामान खरीदने के लिए एल1 प्रक्रिया का उपयोग करना होगा, जिसमें मार्केट रेट से सामान पर 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। इस प्रक्रिया के लिए कार्यालय अपनी यूजर आईडी के माध्यम से आर्डर देना होगा वही यूजर आईडी मान्य होगी जो हवअ.पद या दपब.पद पर बनी होगी। इस प्रक्रिया में जीमेल या याहू डाॅट काॅम पर बनी आईडी कार्य नही करेगी। जनपद में इससे सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए सहायक आयुक्त आशीष गुप्ता से 8765645594 मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में उप कृषि निदेशक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त विभागो के विभागाध्यक्ष सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.