सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसी जा रही थी कीड़ेदार रोटियां, परिजनों ने पहुंचकर स्कूल में किया हंगामा

 

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मिल की रोटियों में सफेद इल्लियां निकलने का मामला सामने आया है।स्कूल मर मौजूद जब बच्चों ने रोटी के अंदर इल्लियों को देखा तो बच्चों ने रोटियां फेंक दी और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद शुक्रवार को माता पिता अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे, उसी दौरान मिड डे मिल का खाना भी स्कूल में पहुंच गया जब उन्होंने इस खाने को चेक किया तो रोटियों में इल्लियां रेंग रही थी।जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दरअसल जिले के पहाड़गंज के जौनारा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को बच्चों को मिड-डे मिल भोजन दिया गया था। बच्चे रोटी खा रहे थे।उसी समय एक बच्चे ने रोटी के अंदर इल्लियों को रेंगते हुए देखा।जब इस मामले की शिकायत व बच्चों ने अपने माता-पिता को घर जाकर बताई तो सभी बच्चों के माता-पिता स्कूल में पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया।उनका आरोप है कि बच्चे लंबे समय से कीड़ेयुक्त भोजन को खाते रहे हैं।बच्चों ने परिजनों को बताया कि टीचर खाने की तरफ देखते भी नहीं हैं।इस मामले को नीता जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया है कि इस मामले की प्राथमिकता से जांच करवाई जा रही है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.