बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का अभिनन्दन समारोह दुर्गावती में किया गया भव्य स्वागत

न्यूज वाणी

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का अभिनन्दन समारोह दुर्गावती में किया गया भव्य स्वागत

 ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड दुर्गावती बाजार मे राजद कार्यालय पर बिहार के कृषि मंत्री माननीय सुधाकर सिंह का भव्य स्वागत किया गया मंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार कैमूर पहुंचे माननीय सुधाकर सिंह का जगह जगह पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया उनका काफिला बिछिया होते हुए कल्याणपुर में स्वागत किया गया चेहरिया मे भी लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया वहां से काफिला चलते हुए दुर्गावती बाजार के पास दहला मोड़ के पास भी फूल मालाओं से लोगों ने उनका स्वागत किया दहला मोड़ से बैंड बाजे के साथ आरजेडी कार्यालय पहुंचकर लोगों ने नारों के साथ आवाज बुलंद किया साथ ही क्षेत्र के तमाम राजद के सम्मानित कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर का उनका स्वागत किया गया आपको बताते चलें की माननीय मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा की अगर किसानों के समस्याओं का खरा नहीं उतरा तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा उन्होंने कहा बिहार में फिर से मंडियो को विकसित किया जाएगा तभी किसान अपने फसल को बेचकर सही कीमत पा सकते हैं बिहार इस समय सूखे की स्थिति से गुजर रहा है यह 1986 से भी बड़ा अकाल है इस स्थिति में किसान खेत की रोपाई सूख जाती है तो जो किसान और जो खेत के रोपाई नहीं किए हैं उनको भी मुआवजा दिया जाएगा इतना ही नहीं यदि किसान को को सरकार की तरफ से फसल को बोने के लिए जरूरत पड़ी तो खाद और बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा की बिहार में कृषि मंत्री होने के नाते जिसे लेकर बीज से लेकर बाजार तक हम दुरुस्त करेंगे और जिस चरण में गड़बड़ी होगी हम उसे दूर करेंगे लगातार तीसरे पिछले 3 सालों से कृषि का ग्रोथ घट रहा है बाजार में जबकि हमारे ग्रोथ घट रहे हैं मैंने अधिकारियों से पूछा था कृषि रोड मैप के जरिए क्या उपलब्धि हासिल किया पहला और दूसरा साल गुजर चुका है हम तीसरे दौर में गुजर रहे हैं कि हम निवेश बढ़ाते जा रहे हैं हमारा उत्पादन और उत्पादकता घटता जा रहा है जाहिर सी बात है कि बिहार सरकार के अधिकारी कर्मचारी की चिंता किसान के हितों में ना लगाकर निजी कामों में लगे हुए हैं इससे साबित होता है वही जब खाद की किल्लत के के बारे में पूछे जाने पर मंत्री जी ने बताया बिहार में पिछले 2 वर्ष से जिस तरीके से नोटबंदी में लोग लाइन लग लग कर पैसा निकालें एटीएम से उससे भी भयावह स्थिति बिहार में में खाद लेने के लिए हो रही है इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की लंबी फेहरिस्त है उसकी जांच करेंगे और आने वाले समय में कार्रवाई करेंगे और इसे समय से सुनिश्चित भी करेंगे की परेशानी ना हो इसके लिए हम भारत सरकार से भी बात करेंगे हमारे बिहार के किसानों को खाद की कमी ना हो *आपको बताते चलें मंत्री माननीय सुधाकर सिंह ने मंच से एलान करते हुए कहा की* आर एस एस के बारे में बताया इन लोगों ने कहा हम उस वक्त तक भारत की आजादी को स्वीकार नहीं करेंगे जब तक पूरे देश में भगवा झंडा फहराया नहीं जाएगा उन्होंने कहां ये कहने वाले लोग कहां गए जो लोग उत्साह के साथ 75 सालों के बाद संघ के लोग भारतीय जनता पार्टी के लोग झंडा लेकर सड़कों पर घूम रहे थे उनको याद आया गांधी जी अंबेडकर जी ने ऐसा कानून बनाया इस तरह जम्हूरियत पैदा किया जो भारत की स्वतंत्रता में विश्वास नहीं रखते थे वह लोग भी झंडा लेकर चल रहे हैं यह है अंबेडकर और गांधी की ताकत यह हमारे लिए आज विजय दिवस का समय है और हम लोग हमेशा तिरंगा के साथ रहे और तिरंगा लेकर चले जो नए-नए लोग भारत के आजादी को महसूस कर रहे हैं उसके लिए अभिनंदन है और मुबारकबाद साथ ही उन्होंने कहा की जो हमारे स्वागत हजारों लोग जुटे हैं मैं उनका भी हार्दिक अभिनंदन करता हूं

Leave A Reply

Your email address will not be published.