न्यूज वाणी
हापुड कचहरी के बाहर हुए मर्डर करने वालों को किया गिरफ्तार
हापुड़। जनपद हापुड़ के कचहरी के सामने ही हरियाणा के फिरोजाबाद से आए लाखन नाम के बदमाश को विपक्षी बदमाशों ने कचहरी के सामने ही गोली मारकर हत्या करने करके मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें चारों आरोपी गोली मारने के बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे। हापुड़ के कप्तान दीपक भूकर ने 6 गोपनीय टीमों को गठित करके 4 दिन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल देशी मय 02 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, 03 अवैध तमंचे मय 09 जिन्दा कारतूस .315 बोर, पल्सर बाइक व ब्रेजा कार बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों का पिछला इतिहास देखते हुए बताया कि वर्ष 2019 में सचिन के चाचा की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता लाखन था अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए अभियुक्त सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 16.08.2022 को हरियाणा से हापुड़ पेशी पर आये कैदी लाखन की गोली मारकर हत्या की थी। जिसमें आरोपी सचिन और सच्चे पुत्र देवेंद्र निवासी अनंगपुर सूरजकुंड फरीदाबाद,मनीष चंदेल उर्फ मुन्ना पुत्र चंद्रपाल निवासी बुढ़ाना खेड़ी फरीदाबाद, सतेंदर उर्फ गोलू मोलू पुत्र जिले सिंह निवासी अनंगपुर सूरजकुंड फरीदाबाद, अमित उर्फ काले उर्फ एमपी पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी अनंगपुर सूरजकुंड फरीदाबाद को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।