फतेहपुर। खखरेरू थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पौली नहर के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बिना नंबर की बाइक लिए खड़े दो युवकों को हिरासत मंे ले लिया। जिनके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाने के कार्यवाहक प्रभारी व उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि पौली नहर के समीप दो युवक बाइक के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम शकील अहमद उर्फ धुन्नी पुत्र स्व. रज्जाक निवासी नट डेरा हरदों थाना खागा व अशरफ पुत्र मुराद निवासी नट डेरा हरदों थाना खागा बताया। पुलिस ने दोनों के पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया। बाइक के कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके। बाइक बिना नंबर की थी। पुलिस टीम दोनों को थाने लाई और आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके खिलाफ पहले से ही थाने पर कई मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा, कांस्टेबल हरिनयन आर्य भूषण, कांस्टेबल बृजेश पाल व राम कुमार शामिल रहे।