फतेहपुर। न्यूज वाणी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ्ता मिशन के तहत देश भर में भले ही स्वच्छ्ता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई हो मगर वही खागा नगर की बाईपास स्थित नवीन मंडी में स्वच्छ भारत मिशन बेमाने लगता है मण्डी स्थल में चारो तरफ सड़ी हुई सब्जियों के ढेर लगे हुए है। जहाँ सफाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है, यहाँ नालियाँ तक सड़ी गली सब्जियों से बजबजा रही है जिसकी दुर्गन्ध से वहां किसी का खड़े होना मुश्किल है बिना मुंह पर कपड़ा रखे अथवा बिना मास्क के जाने पर बीमारियों की चपेट में आने का अंदेशा रहता है। मण्डी परिसर में घोर अव्यवस्था के साथ अराजकता का भी माहौल व्याप्त है यहाँ आने वाले सब्जी विक्रेताओं से गेट पर तैनात गार्ड द्वारा अधिकारियों के नाम पर जमकर उगाही की जाती है। बिना सुविधा शुल्क लिये हुए किसी भी वाहन को बाहर से अंदर या फिर मण्डी परिसर से माल लेकर बाहर नही नही जाने दिया जाता। गार्ड से पूछने पर उसने बताया बाबू जी ने कहा है और वसूले गए रुपये सफाई के एवज में लिए जाते है वहीं मण्डी सचिव ने वसूली से इनकार करते हुए साफ-सफाई के लिए सरकार द्वारा बजट दिए जाने की बात कही।