प्रा. विद्यालय सुल्तानपुर में शिक्षक अभिभावक संघ की मीटिंग हुईं सम्पन्न

न्यूज वाणी

प्रा. विद्यालय सुल्तानपुर में शिक्षक अभिभावक संघ की मीटिंग हुईं सम्पन्न

हापुड़। प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में भारत शर्मा एस. आर.जी. की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक संघ की मीटिंग संपन्न हुई। प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य आसमोहम्मद अली ने डीबीटी केे संबंध में चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित सभी अभिभावकों के छात्र व छात्राओं प्रति यूनिफार्म क्रय हेतु ₹300 की दर से, दो यूनिफार्म के लिए ₹600, स्वेटर के लिए ₹200, जूता मोजा के लिए ₹125, स्कूल बैग के लिए ₹175 तथा चार कॉपी दो पेन, दो पेंसिल, दो कटार, दो रबड़ आदि स्टेशनरी के लिए ₹100, समस्त सामग्री हेतु 1200 रुपए इस बार डीबीटी के माध्यम से आप सभी अभिभावकों के खाते में धनराशि सरकार द्वारा भेजी जा रही है। यह धनराशि प्राप्त होते ही सभी अभिभावक गण अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उपरोक्त समस्त सामग्री का क्रय अवश्य कर ली जाए। जिन छात्रों या अभिभावकों के खाते आधार से अभी तक नहीं जुड़े हैं। अभिभावकों को निर्धारित फार्म भरकर अपने बैंक में अनिवार्य रूप से जमा कर दें। जिससे उनके खाते में डीबीटी की धनराशि प्राप्त हो सके। साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं पर भी चर्चा की गई। पी.टी.एम में आए हुए सभी अभिभावकों को अवगत कराना है कि हमारे विद्यालय में कम से कम निम्न सुविधाएं होना आवश्यक है। जैसे ऑपरेशन कार्यकाल पर मूल सुविधाएं के अंतर्गत शोध एवं स्वस्थ पानी की सुविधा, बालक बालिकाओं के हेतु अलग-अलग शौचालय, हैंड वास यूनिट विद्युतीकरण एवं उपकरण, दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय, रैम्प रेलिंग, बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर स्मार्ट क्लास इसके अतिरिक्त विद्यालय की नियमित साफ-सफाई कर्मचारी द्वारा नहीं की जा रही है। आप सभी अभिभावक ग्राम प्रधान या सभासद से संपर्क कर नियमित सफाई कराए जाने में विद्यालय का नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार नियम अधिनियम 2019 के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर कार्य एवं व्यवहार प्रगति एवं अन्य क्रियाकलापों को गति प्रदान किए जाने के उद्देश्य से अध्यापकों एवं अभिभावकों की नियमित बैठक की गई। साथ ही प्रधानाचार्य ने पी.टी.एम एजेंट बिंदु के बारे में चर्चा की गई जैसे मित्र भारत पर चर्चा, डी.बी.टी के संबंध में चर्चा, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा, आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम पर चर्चा, विद्यालय प्रबंध समिति के क्रियान्वयन पर चर्चा और निपुण भारत के अंतर्गत अभिभावकों को प्रेरित किया गया। सभी लोग अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय देखकर विद्यालय में दिया गए कार्यों को पूर्ण कराएं अनुसार अधिगम स्तर को प्राप्त करने के लिए आप सभी अभिभावक हर संभव अपने बच्चों का सहयोग अवश्य करें शिक्षकों द्वारा अभिभावकों की दीक्षा ऐप डाउनलोड करने के लिए किया गया तथा पुस्तकों में दिए गए क्यू आर कोड को स्किन करके शिक्षण सामग्री को बच्चों तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों को बताया गया शिक्षकों द्वारा अधिक से अधिक अध्यापकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने का कार्य किया जा चुका है शेष अभिभावकों को प्रेरित किया गया जिससे शिक्षण सामग्री बच्चों को अध्ययन हेतु प्राप्त हो सके इस बैठक में आसमोहम्मद अली प्र.अ., ममता, सविता देवी, रेनु वर्मा, योगिता, प्रियंका चौधरी, शबाना परवीन, सोनू सिंह, राजकुमार सहित सभी अध्यापक एवम् अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.