कछुआ गति से हो रहे नाला निर्माण से पूरे दिन लोग जाम मे फंसने को मजबूर

फतेहपुर। न्यूज वाणी जल निगम द्वारा पटेल नगर चैराहे पर कछुआ गति से कराये जा रहे नाला निर्माण से पूरे दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी मे जहां राहगीर वाहनों मे फंसे रहते हैं तो वहीं स्कूली बच्चे जाम के झाम मे फंसकर बेहाल होते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं जिसका खामियाजा शहर वासियों को घंटांे जाम मे फंसकर चुकाना पड़ रहा है। बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व पटेल नगर चैराहे का नाला निर्माण के लिए गढ्ढा खुदवाया गया था जो कछुआ गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते पूरे दिन चैराहे से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों के लिए मुशीबत बना हुआ है। सबसे ज्यादा चलने वाले मार्ग मे विभाग की उदासीनता के चलते कछुआ गति से हो रहे निर्माण कार्य से लोगों को खासा मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है जहां राहगीर घंटों चैराहे पर जाम मे फंसे रहते हैं वहीं स्कूली बच्चे भी जाम मे फंसकर न समय से स्कूल न घर पहुंच पाते हैं और इस चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी मे घंटों जाम मे फंसकर पसीने से तर बतर होते रहते हैं लेकिन इस ओर विभाग की नजर नही जा रही है और जाम मे फंसे लोग विभाग के अधिकारियों को कोसते रहते हैं। राहगीरों का कहना रहा कि जिस तरह से धीमी गति से नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है उससे लोगों को अभी और भी दिनों तक दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। साथ ही लोगों का कहना रहा कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और विभाग को तेजी के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित करें जिससे लोगों को जाम से राहत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.