बाढ प्रभाावित क्षेत्रों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा बाढ राहत शिविर में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के दिए निर्देश
फ़तेहपुर। यमुना नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ललौली व मजरे पलटू का पुरवा, धनवनखेड़ा, दसौली, उरौली का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने ललौली इण्टर कालेज ललौली में बनाये गए बाढ़ राहत शिविर को देखा और कहा कि शिविर में शौचालय, परिसर, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गद्दे, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए, जिससे कि शिविर में आने लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यमुना नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर की लगातार मोनिटरिंग की जाये लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि जिन ग्रामो का संपर्क टूटा है वहां के लोगो को सुरक्षित स्थान तक पहुचाने के लिए पर्याप्त नावों की व्यवस्था की जाए और प्रभारी चिकित्साधिकारियांे को ग्राम में जाकर बेसिक दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि पलटू का पुरवा में जो बंधा बनाया गया था उसे और ऊँचा कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व विनय कुमार पाठक, तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक ने बताया कि तहसील बिन्दकी खजुहा के गुगौली, सैबसी, कुकेडी ग्राम में स्वास्थ्य विभाग की टीम नाव के माध्यम से भेजी गयी है और लोगो को कैम्प लगाकर दवा का वितरण, स्वास्थ्य चेकअप का कार्य किया जा रहा है।