मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय में दिया धरना

फतेहपुर। मवई, गणेशपुर स्थित संकठा प्रसाद इंटर कालेज के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना दिया। उपस्थित शिक्षकों ने प्रमुखता से अपनी मांगे गिनाई। तत्पश्चात पांच ज्ञापन डीआईओएस को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
धरने पर बैठे संकठा प्रसाद इंटर कालेज के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कहा कि निर्धारित मानदेय उन्हें नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान प्रबंधक अपनी मनमानी पर उतारू हैं प्रधानाचार्य को वित्तीय अधिकार न होने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि कई बार आवाज उठाने के बाद भी वर्तमान प्रबंधक की कारगुजारियों में बदलाव नहीं आ रहा है। जिसके चलते उन्हें धरने का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। तत्पश्चात पांच सूत्रीय ज्ञापन डीआईओएस को सौंपकर मांग किया कि पूर्व प्रबंधक द्वारा निर्धारित किया गया वेतन तत्काल प्रभाव से दिलाया जाए, प्रधानाचार्य के प्रशासनिक, वित्तीय अभिलेख व अलमारियों की ताला कुंजी सहित दिलाकर सभी अधिकार वापस कराए जाएं। प्रबंधक द्वारा अपने परिवार के लोगों को अध्यापक के पद पर रखा गया है जबकि इसकी पूर्व में कोई विज्ञप्ति नहीं निकाली गई। विद्यालय के शिक्षकों के कोई पद रिक्त नहीं हैं। ऐसे रखे गए लोगों की शैक्षिक योग्यता की जांच करके तत्काल प्रभाव से बाहर किया जाए। प्रबंधक द्वारा शिक्षकों के किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। पूर्व की अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर गत वर्षों से अब तक हस्ताक्षर बनाते रहे हैं लेकिन वर्तमान प्रबंधक ने जबरन दबाव बनाकर अनहर्य अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका में हमारे हस्ताक्षर बनवाना शुरू कर दिए हैं जो उचित नहीं है। शिक्षकों ने कहा कि यदि प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो वह सभी आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर सुरेश सिंह, प्रेम सिंह, राज किशोर द्विवेदी, छेदालाल तिवारी, लक्ष्मीशंकर, रामशरण, कमलेश कुमार यादव, राजेंद्र कुमार वर्मा, रामकरन सिंह, राजेंद्र सिंह, भवानी प्रसाद, राम मोहन सिंह, मजनू, नीरज किशोर, राकेश भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.