आईटीआई रोड में रोडवेज बसों का आवागमन रोकने की मांग

फतेहपुर।शहर के घनी आबादी आईटीआई रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर फ्यूल भरवाने के लिए आने वाली रोडवेज बसों के आवागमन को रोकने की उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की है।
उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि जीटी रोड शांतीनगर में रोडवेज कार्यशाला व ज्वालागंज में बसस्टैंड आवंटित व संचालित है। कार्यशाला में विभाग का पेट्रोल पंप भी है। जहां से सरकारी वाहनों के फ्यूल की आपूर्ति की जाती रही है लेकिनविगत कुछ दिनों से रोडवेज की समस्त बसे फ्यूल डलवाने आईटीआई रोड स्थित पेट्रोल पंप आने लगी हैं। जहां नियमित हजारांे की संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल, कोचिंग आदि के लिए आवागमन करते हैं। स्थानीय व्यापारी व नागरिक परिवार के साथ दिनभर उपरोक्त सड़क से निकलते हैं। रोडवेज बसों के दिनभर घनी आबादी में प्रवेश से यातायात जहां बाधित रहता है वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। जबकि रोडवेज कार्यशाला के निकट अनेक पेट्रोल पंप आवंटित हैं।इसलिए घनी आबादी में बसों का प्रवेश उचित नहीं है। मांग किया कि घनी आबादी में रोडवेज बसों के आवागमन पर रोक लगाई जाए, ज्वालागंज रोडवेज बसस्टैंड पर श्री हनुमान मन्दिर है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा पूर्व जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे ने की थी। मंदिर के निकट रोडवेज द्वारा प्रसाधन सुविधा का आवंटन है जो मंदिर के भक्तों की आस्था को ठेस पहंुचाते हैं। मांग किया कि भक्तो की आस्था को देखते प्रसाधन सुविधा का आवंटन मन्दिर से दूर कराया जाए। इस मौके पर श्रवण कुमार दीक्षित,मोहित गुप्ता, अतुल भारतीय,खेमराज, राजेश कुमार, राहुल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.