अब घर बैठे ही मरीज करा सकेंगे इलाज, टेली मेडिसिन सेवा पर कर्नाटक से होगा उत्तराखंड सरकार का करार

 

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने को कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही उत्तराखंड सरकार करार करने जा रही है। इसके तहत उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों के गंभीर मरीजों का टेली मेडिसिन सेवा के जरिये उपचार होगा। राष्ट्रीय स्तर के शोध, उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ भी शैक्षणिक करार होगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान शुक्रवार को कई संस्थानों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में टेलीमेडिसिन से मेंटल हेल्थ और न्यूरो से जुड़ी बीमारियों का बेहतर इलाज हो रहा है। राज्य में भी इसे शुरू करने को करार किया जाएगा। उन्होंने इसरो के पूर्व निदेशक और नई शिक्षा नीति समिति के अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन से भेंट की। उन्हें शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने पर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.