फतेहपुर। न्यूज वाणी समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मे 13 जुलाई को आ रही साइकिल जनचेतना यात्रा के आगमन एवं स्वागत पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए फ्रन्टल संगठन के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। साथ ही संगठन मजबूती पर रणनीति तय की गयी।
शनिवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कार्यालय मे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इलाहाबाद से चली साइकिल जनचेतना यात्रा कानपुर, घाटमपुर से होते हुए जनपद के जहानाबाद विधानसभा मे 13 जुलाई को पहुंचेगी जहां फ्रन्टल संगठन के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का स्वागत करेगें और उनके साथ आगे की यात्रा करेगे। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करने के उद्देश्य समाजवादी पार्टी द्वारा जनचेतना साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जो जनपदों मे पहुंचकर सभाओं के माध्यम से सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए पूर्व मे सपा सरकार मे अखिलेश यादव द्वारा कराये गये विकास कार्यों की उपलब्धियों को गिनायेगे और लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत यात्रा 13 जुलाई को आयेगी जिसमे 101 साइकिल यात्रा मे सामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत जिले के फ्रन्टल संगठन के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता करते हुए आगे यात्रा उनके साथ तय करेगें जिसमे जहानाबाद के बाद बिन्दकी विधानसभा मे सभा एवं यात्री विश्राम के पश्चात् 14 जुलाई को बिन्दकी से मुरादीपुर होते हुए बक्सर घाट उन्नाव सीमा तक यात्रा मे सामिल रहेगे जिसके बाद यात्रा उन्नाव सीमा मे प्रवेश करेगी। साथ ही संगठन मजबूती पर भी चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटी गठित करके मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूरा करने मे लग जाये। बैठक का संचालन जिला महासचिव मोईन खाॅन ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, वन्दना राकेश शुक्ला, विपिन यादव, दलजीत निषाद, हाजी रजा, चन्द्रप्रकाश लोधी, हाजी रफी अहमद, चैधरी मंजर यार, शकील गोल्डी, सउद अहमद, सुनील उमराव, जेपी यादव, बबलू कालिया, तरन्नुम परवीन, नदीमउद्दीन, सुहैल अहमद हेमू आदि मौजूद रहे।