प्रधान पर मुकदमा दर्ज होने पर एसपी से मिला संगठन – फर्जी मुकदमें की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग

फतेहपुर। मलवां ब्लाक की ग्राम सभा चखेड़ी के प्रधान समेत उसके अन्य साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर सोमवार को पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मुलाकात करके इसे विरोधियों की साजिश बताया। एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई।
पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में प्रधान एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि धर्मराज सैनी चखेड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान हें। ग्राम सभा के राकेश कुमार पुत्र दुर्जनलाल ने आठ जनवरी 2022 को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया था। जिस पर राकेश की पत्नी विनीता ने मलवां थाने में पति द्वारा आत्महत्या कर लेने की तहरीर दी थी। उसके बाद राजनीतिक विरोधियों ने राकेश कुमार की पत्नी विनीता से न्यायालय के माध्यम से 156/3 के जरिए प्रधान धर्मराज सैनी व उनके चार साथियों के खिलाफ हत्या व हरिजन एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखवा दिया जो कि बिल्कुल निराधार है। प्रधानों ने एसपी से मांग किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर प्रधान साथी को न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर प्रधानों में सुरेंद्र तिवारी, विमल पाल, विद्या देवी, नियाज, राजकरन, मनोज कुमार, गुड़िया देवी, भोला शंकर द्विवेदी व सुशील मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.