फतेहपुर। ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि पर मनरेगा के मजदूरों के साथ मनमानी करने व सरकारी कार्याे के पूरा होने के बाद भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग किया।
सोमवार को ग्रामीणों ने एरायां ब्लाक के ग्राम प्रधान शोहदमऊ के ग्राम प्रधान अज़रा खातून व उनके प्रतिनिधि ग्यास उद्दीन पर सुघर सिंह ने सम्पर्क मांर्ग बनाने की रकम 19380 का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए बताया किइसी प्रकार श्रीराम ने ग्राम प्रधान अज़रा खातून व प्रतिनिधि पर तालाब के गाटा संख्या 865,866 पर खुदाई करनाने के ठेके की एक लाख सत्तर हजार में तय होने के बाद मात्र 27 हज़ार रुपये का भुगतान करने व शेष रोकम ने दिये जाने,हरिश्चन्द्र ने गांव में सम्पर्क मांर्ग को बनाने के ठेके के 54 हज़ार रुपये की रकम का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान ग्यास उद्दीन वर्तमान प्रधान अज़रा खातून का ससुर व अपने आपको ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बताता है। उन्होने पूर्व प्रधान पर हिस्ट्रीशीटर व ब्लाक कर्मचारियों को प्रभाव में लेकर जांच प्रभावित करने का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा कि सभी कार्यों का मास्टर रोल निकालकर कार्याे की पुष्टि की जा सकती है। जिसमें मजदूरों के नाम से पैसा पूर्व व वर्तमान प्रधान द्वारा लिया जा चुका है। उन्होने मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया।