फतेहपुर। जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह लगातार सख्ती बरत रहे हैं। सोमवार की भोर करीब चार बजे बिंदकी कोतवाली इलाके के खजुहा कस्बे के पास बिंदकी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार व देशी बंदूक भी बरामद की है।
बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज खजुहा राजेन्द्र त्रिपाठी की टीम खजुहा कस्बे के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार सवारों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस को देखते ही बदमाश कार खड़ी कर नीचे उतरे और फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागे।पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग की तो शातिर अभियुक्त अजय के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पकड़ा गया अभियुक्त अजय खागा तहसील के बहलोलपुर ऐलई गांव का रहने वाला है। उसके ऊपर फतेहपुर समेत कौशांबी, हमीरपुर और रायबरेली में लगभग दो दर्जन संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज है। अजय गैंगेस्टर में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने मौके से एक देशी बंदूक 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर के अलावा सेंट्रो कार नं. यूपी-71एफ/1321 बरामद की है। पुलिस ने घायल शातिर को इलाज के लिए भर्ती कराया है। गिरफ्तारी एवं मुठभेड़ में बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, रीतेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, भारत, कांस्टेबल इंद्रवीर, आशीष यादव, अजय यादव, प्रमोद कुमार, उबैद उल्ला, सूर्यभान, अंगद, नवनीत, बंटी, हरदीप, संदीप यादव, अजय यादव भी शामिल रहे।