पहल:दरभंगा एयरपाेर्ट के विकास काे लेकर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिले सांसद

दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दरभंगा के सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट संबंधित यात्री सुविधा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मंत्री के साथ वार्ता की तथा ज्ञापन भी सौंपा। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि यात्रियों की भारी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए 2.4 एकड़ में लगभग 38 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन का विस्तार किया जा रहा है, जिससे टर्मिनल भवन पर यात्री क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन के वाबजूद उड़ान योजना अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे सफलतम एयरपोर्ट है तथा यात्री सुविधा के विकास को लेकर भारत सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन के विस्तार के साथ साथ यात्री सुविधा हेतु वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 73.22 करोड़ की लागत से रनवे के सुदृढ़ीकरण, एप्रन, एयरपोर्ट परिसर में गाड़ियों के आने – जाने वाले रास्ते एवं अन्य कार्य, लगभग 8.6 करोड़ की लागत से ग्राउंड लाइटनिंग का कार्य और लगभग 30.35 करोड़ की लागत से दृश्य उड़ान नियम रिसिवर्स को इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स रिसिवर्स में अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट निर्बाध रूप से विमान परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.