फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम शामिल और आवास दिलावाने के नाम पर ग्राम रोजगार सेवक पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया।
बुधवार को प्रधान संघ के अमौली ब्लाक अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल की अगुवाई में कलक्ट्रेट पहुंच अमौली ब्लाक के ग्राम फिरोजपुर मजरे रामपुर हुसेना के ग्रामीणों देवकली पत्नी हीरालाल,दिनेश कुमार पुत्र स्व मोहनलाल व गंगाराम पुत्र स्व सुखदेव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह सभी बीपीएल योजना के तहत जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ग्राम रोज़गार सेवक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम शामिल कराने व आवास दिलवाने के नाम पर रोज़गार सेवक नीशू वर्मा द्वारा देवकली से दस हज़ार रुपये,दिनेश कुमार से 20 हज़ार रुपयेव इसी प्रकार गंगाराम से 20 हज़ार रुपये लिये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर रुपये वापस कराये जाने व दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर सुरेश सिंह गौतम, नंद किशोर आदि रहे।