समस्याओं को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि से मिले पूर्व सभासद – सातवां वेतनमान का एरियर भुगतान कराए जाने सहित उठाई अन्य मांगे

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद की स्थाई कर्मचारियों समेत संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व सभासद धीरज कुमार ने चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा से मुलाकात कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें सातवां वेतनमान का एरियर भुगतान कराए जाने सहित अन्य मांगे उठाई गईं। चेयरमैन प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को पूरा किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
चेयरमैन प्रतिनिधि को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि स्थाई कर्मचारियों का सातवां वेतनमान का एरियर का भुगतान किया जाए, संविदा सफाई कर्मियों का एरियर व पीएफ का भुगतान किया जाए, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का श्रम एक्ट के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन दिया जाए तथा उनका नौ दिन का बकाया वेतन का भुगतान किया जाए, स्थाई संविदा और रोशन कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के तहत बीमा कराया जाए व सुरक्षा उपकरण दिया जाए, संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, संविदा कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद से बैक लोन लेने की संस्तुति दी जाए, मृतक आश्रित को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए, सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों को तीन माह के अंदर पेंशन व उनका भुगतान किया जाए। समस्या सुनने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने कहा कि प्रयास रहेगा कि कर्मचारियों का एक-एक पैसा उनको पहुंचाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में चंद्रप्रकाश, संजय कुमार चंदेल, केशव प्रसाद, राहुल कुमार, गीता, रामबाबू, संतोष कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.