नई दिल्ली: यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा कांग्रेस छोड़ने के करीब सात हफ्ते बाद बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक से अनंत कुमार एवं आर अशोक तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में एसएम कृष्णा भाजपा में शामिल हुए. कृष्णा 15 मार्च को ही भाजपा में शामिल होने वाले थे, लेकिन अपनी बहन के निधन के चलते उन्हें इसे टालना पड़ा था.
84-वर्षीय कृष्णा ने कांग्रेस से 29 जनवरी को इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी इस बारे में भ्रम की स्थिति में है कि उसे जन नेताओं की जरूरत है या नहीं. कृष्णा 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. वह देश के विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भी रह चुके हैं.
News Source : https://khabar.ndtv.com