पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया संपन्न।

रायबरेली। दीनशाह गौरा ब्लॉक् के थाना गदागंज के ग्राम बन पुरवा मजरे भगवंतपुर चंदनिया गंगा तट पर आज दिनाँक 08/07/2018 दिन रविवार को न्यूज़ वाणी परिवार की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में आये सीओ डलमऊ श्री विनीत सिंह के कर कमलों द्वारा इस पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद आबिद जी ने मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में आये सीओ साहब डलमऊ श्री विनीत सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों व ग्रामीणों को पेड़ पौधों के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया और सीआे साहब ने सभी पत्रकारों व ग्रामीणों से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की। वहीं आईरा ज़िला अध्यक्ष श्री मोहम्मद आबिद जी ने वहाँ मौजूद समस्त गणमान्य लोग को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो व्रक्षारोपड़ कार्यक्रम किया गया है इसमें हमारे बीच मे हमारे मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी डलमऊ श्री विनीत सिंह जी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि देश मे पर्यावरण संरक्षण तब ही दुरुस्त हो सकता है कि पुलिस पत्रकार और वनविभाग इस पर विशेष ध्यान दे क्योंकि हमारी सरकार रोज़ नए नए प्रोग्राम संचालित कर रही है लेकिन देखा ये गया है कि हर वर्ष जितने पेड़ लगाए जाते है वन और लकड़ी माफिया उससे दो गुना पेड़ काट डालते है इसी संबंध में सी ओ साहब और न्यूज़ वाणी परिवार ने एक पहल करते हुए ग्रामीणों और प्रधानों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनके आस पास कोई पौधों की कटान न हो इसके लिए सज़ग रहने की अपील की वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने भी कहा कि यदि इस तरह की कोई घटना हो तो हमे भी सूचित करें और अधिक से अधिक व्रक्ष लगाए।
इस मौके पर वहाँ थाना प्रभारी निरीक्षक गदागंज रामकिशोर,फारेस्टर डलमऊ रजनीश, ग्राम प्रधान मेजर हरीश चंद्र सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी,न्यूज़ वाणी सह संपादक शबाब हुसैन,पत्रकार इंतज़ार सिंह,अनिल कुमार,संदीप विश्कर्मा, ज़ुबैर खान, मनोज मौर्य, श्यामू अवस्थी,भाजपा मीडिया प्रभारी लाल जी शुक्ला, विपिन शुक्ला, विपुल शुक्ला,नीरज,राकेश चौधरी, धीरेन्द्र तिवारी,संतोष मौर्या सहित भारी संख्या में पुलिस पत्रकार व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.