फतेहपुर। धन कमाने का अवसर हमेशा मिलता है लेकिन धर्म कमाने का अवसर कभी-कभी और सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। इसी कड़ी में फतेहपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने जनपद में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया। यमुना नदी में बाढ़ से प्रभावित पलटू के पुरवा के लोगों क़ो आज़ एसोसिएशन क़े जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, ज़िला प्रभारी आरके सोनी, उग्रसेन अध्यक्ष हथगाँव, अनुज द्विवेदी, विनय, केबी, चंदर मौर्य, सोनू तिवारी, कमलेश, राजू, अनिल, बबलू मौर्य, अमित एल्बम, रवि शिवहरे, सीएल सिंह, सुमित मौर्या, अनिल मौर्या, विकास, एबी, सोनू हथगाम, कामरान, गुड्डू खागा, अतुल श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू, ओम प्रकाश शुक्ला, कमल सिंह, आलोक कुमार, संतोष शुक्ला,पुष्कर, धमेंद्र सिंह, अखिलेश,अमन वारसी, सूरज शाहू, आशीष, अंशिका अल्लीपुर, सुरेश मौर्या, शुभम मौर्या, सुरेन्द्र सिंह, सन्तोष शुक्ला, प्रवीण अग्निहोत्री, अकील अहमद सुरेंद्र स्टूडियो गुलाम अली,मोनू सिंह, मो.आजम,सोनू कुमार मौर्य, आलोक कुमार, प्रवीणआदि फोटोग्राफरों क़े आर्थिक सहयोग से जुटाई गई सामग्री क़ो आज़ एसोसिएशन क़े पदाधिकारियो ने पीड़ितों क़े बीच पहुँच क़र वितरित किया। वहीं फतेहपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने शहर एवं जनपद क़े फोटोग्राफर एवं आम जनमानस से भी इस पुनीत कार्य में आगे भी ऐसे सहयोग क़ी अपील क़ी है।