25 हजार रुपए में बदल रहे फिंगरप्रिंट, जिन पर खाड़ी देशों में बैन, वो सर्जरी से अंगुलियों के निशान बदलकर घुस रहे

 

 

पिछले सप्ताह आंध्र प्रदेश के अन्नोजीगुडा में एक होटल में अनोखा मामला सामने आया। वहां एक गैंग पकड़ा गया जो सर्जरी करके लोगों के फिंगर प्रिंट बदल रहा था। मामला अनोखा था- क्योंकि हमने तो आज तक यही सुना था कि इंसान अपनी अंगुलियों को जला भी ले तो भी फिंगर प्रिंट नहीं बदल सकता, लेकिन ये गैंग ये काम कर रहा है।

गैंग ने सबसे पहले एक राजस्थानी युवक की फिंगर प्रिंट अल्टरेशन सर्जरी कर उसकी पहचान बदल दी थी। इसके बाद राजस्थानी युवक के मार्फत कई और लोगों की सर्जरी की। पुलिस ने इस गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कई राजस्थानी युवाओं के भी सर्जरी कराने की बात सामने आ रही है।

 

1. गिरोह कैसे लोगों के फिंगर प्रिंट बदल रहा था?
2. जिन लोगों ने फिंगर प्रिंट बदलवाए, उन्हें इसकी जरूरत क्यों पड़ी?
3. कितना खतरनाक है फिंगर प्रिंट बदलने का ये खेल?

Leave A Reply

Your email address will not be published.