नर्इ दिल्ली । राजस्थान और सूरत के लोगों को एक लीटर ऊंटनी के दूध (कैमल मिल्क) दूध के बदले में 3000 रुपये तक की आमदनी हो रही है। इससे पशुपालकों की बल्ले-बल्ले हो गर्इ। कैमल मिल्क की अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में काफी मांग है। कैमल मिल्क और इससे बने मिल्क पाउडर की मांग अमेरिका से लगातार बढ़ रही है और यही वजह है कि एक लीटर दूध की कीमत 50 डॉलर तक पहुंच गई है।उपहार से कम नहीं है कैमल मिल्क राजस्थान में ऊंट मालिकों के लिए कैमल मिल्क किसी अप्रत्याशित उपहार से कम नहीं है, जो बीकानेर, कच्छ और सूरत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों को दूध बेचते हैं। दूध को 200 मिली के टेट्रा-पैक में बेचा जाता है जबकि प्रोसेस्ड पाउडर को 200 और 500 ग्राम के पैकेटों में भरकर बेचा जाता है।