पिता की तेरहवीं पर समाज को दिखाई नई दिशा – शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं को दी पांच-पांच हजार की धनराशि

जहानाबाद/फतेहपुर। पिता की तेरहवीं संस्कार में पुत्र ने शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को एफडी के माध्यम से पांच 5-5 हजार रुपए की धनराशि देकर समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम किया। उनके इस प्रयास की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर सिठर्रा निवासी अरुण कुमार उत्तम (दिनेश कुमार) लेखपाल के पिता स्वर्गीय सुखनंदन प्रसाद उत्तम का देहांत 23 अगस्त को हो गया था। पुत्र ने रविवार को पिता की तेरहवीं संस्कार के दौरान गांव की ही अनामिका,प्रांशी,मानवी, अभिषिपता,जीविका, प्रीति, सौम्या,आरुषि,श्रेया,वैष्णवी, पूर्वी,रिधिमा,आस्था,लक्ष्मी, अनन्या,खुशबू,श्रेया,प्रीति, आकृति,नायरा सहित दो दर्जन से अधिक पीजी से कक्षा 5 तक शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को फिक्स डिपाजिट के माध्यम से पांच 5-5 हजार की चेक देकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु उत्साहित किया। उन्होने कहा कि उनके पिता की मृत्यु हो जाने से उनके सिर से पिता का साया छिन गया है लेकिन पिताजी द्वारा दिए गए संस्कार उनके अंदर हैं और आज उन्होने उन्हीं संस्कारों की बदौलत यह कार्य किया। उन्होने अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रयास किए जाने की अपील की। इस मौके पर शिक्षक संदीप उत्तम,जिला पंचायत सदस्य अमरीश उत्तम, उप निरीक्षक जयकरन सिंह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.