शिक्षक नेता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि – उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व. पंचानन राय की 15 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षक नेता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता आलोक शुक्ल व संचालन उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने किया। श्री शुक्ल ने बताया कि स्व. पंचानन राय का जन्म 18 नवंबर 1943 में हुआ था। राय साहब की प्राथमिक शिक्षा भुवाना बुजुर्ग आजमगढ़ तथा इंटर की शिक्षा शिवली नेशनल इंटर कालेज आजमगढ़ में हुई। गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा ग्रहण की। 1968 में वह गांधी इंटर कालेज मालटारी आजमगढ़ से स्थानान्तरण लिया। 30 जून 2006 तक गांधी इंटर कालेज के प्रवक्ता रहे। बताया कि वह माध्यमिक शिक्षक संघ आजमगढ़ के जिला मंत्री बने और 1974 में संगठन ने प्रदेशीय मंत्री बनाया। 1982 में प्रदेश महामंत्री बने। राय साहब माध्यमिक शिक्षा परिषद के सदस्य भी रहे। इसके बाद वह विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। मार्ग दुर्घटना में स्व. पंचानन राय हब सबको छोड़कर चले गए। उन्होने अपने जीवन काल में संगठनों के संघर्ष में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अतुल सिंह यादव, धनराज सिंह, विश्वनाथ त्रिपाठी, प्रदीप सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह, राजेश कुमार, जानकी शरण मिश्र, अनुज कुमार त्रिवेदी, राम कृष्ण द्विवेदी, सुशील कुमार यादव, अजयकांत, मिथलेश कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.