मोदी व शेख हसीना के बीच बैठक शुरू, सात समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मंगलवार सुबह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। बांग्लादेशी पीएम के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह शेख हसीना के चार दिवसीय भारत दौरे का दूसरा दिन है। आज ही उनकी मुलाकात पीएम मोदी के अलावा भारत सरकार के अन्य नेताओं के साथ भी होगी। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान शेख हसीना आर्थिक और रक्षा क्षेत्र को लेकर कई समझौतों को अंतिम रूप दे सकती हैं।

पीएम मोदी व शेख हसीना के बीच वार्ता शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा संभव है। भारत और बांग्लादेश के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।

पीएम मोदी से मिलीं शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। थोड़ी देर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.