लक्ष्य के सापेक्ष करें राजस्व वसूली: एडीएम – कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित

फतेहपुर। कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की जाए। इस कार्य में शिथिलता न बरती जाए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि आरसी का मिलान करके बड़े बकायेदारों के राजस्व वसूली तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र के अधिकारियों से सहयोग करके कराएं। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण करें। वरासत, आय, जाति, निवास प्रमाण के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण कराएं। घरौनी कार्य में तेजी लाकर प्राथमिकता के आधार पर कराएं। आईजीआरएस, शासन संदर्भ, जनशिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारित कराएं मामलों को डिफाल्टर न होने दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर अशोक निगम, उपजिलाधिकारी बिंदकी अंजू, उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, तहसीलदारों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.