आचार्यकुलम परिवार का विस्तार, ब्लाकों के बनाए प्रभारी – मंदिरों के आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत करें संचालक

फतेहपुर।आचार्यकुलम परिवार की बैठक पटेल नगर स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप तिवारी व संचालन चंद्रिका प्रसाद शुक्ला ने किया। संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ला रमानाथ दिवेदी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए आचार्य चंद्रिका शुक्ला ने बिंदुवार विषयों पर चर्चा की। जिसमें राजेंद्र त्रिपाठी द्वारा संगठन के विस्तार हेतु ब्लॉक स्तर पर गठन का सुझाव दिया। जिसमें सभी ब्लाकों पर प्रभारी बनाए गए। आचार्य विनोद शुक्ला को अमौली एवं खजुहा, रमानाथ द्विवेदी ऐरायां, प्रदीप तिवारी भिटौरा, जगदीश अग्निहोत्री मलवां, आचार्य सत्यनारायण बहुआ, अशोक मिश्रा असोथर, आदित्य तिवारी देवमई, वैभव हथगांव, आदित्य देवमई, अजय तेलियानी प्रभारी मनोनीत किए गए। संगठन द्वारा चलाए जा रहे धर्मजागरण अभियान को गति देते हुए जनपद के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव आदित्य तिवारी ने दिया। सर्वसम्मति से प्रत्येक मास रविवार को चकरानुक्रम में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम तय किए जाएंगे। आचार्यकुलम द्वारा पूर्व में सभी मंदिरों के व्यवस्थापको को सुझाव दिया था कि प्रत्येक मंदिर की मासिक बैठक तय करके स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में मंदिर के विकास गतिविधियों का संचालन आय व्यय लेखा प्रस्तुत करें। आज तक किसी प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक घोषणा करके बैठक नहीं की गई नही व्यवस्था से जुड़े लोग ऐसा करना चाहते हैं। इसके लिए जिलाधिकारी से मिलकर अनुरोध किया जाएगा। प्रत्येक मंदिर प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर मंदिर के विकास की चर्चा एवं मासिक आय व्यय प्रस्तुत कर संबंधित उप जिलाधिकारी के यहां पत्रक जमा करें। संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ला द्वारा धर्म जागरण कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त भक्तजनों का स्नेह प्रेम आचार्यकुलम को निरंतर सहयोग के रूप में प्राप्त होता रहता है। इसके लिए अचार्यकुलम प्रकार आभार व्यक्त करता है। आचार्य प्रदीप तिवारी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में राजेंद्र तिवारी, अशोक बाजपेई, आदित्य तिवारी, अभय दुबे,अशोक मिश्रा, सत्यनारायण दीक्षित, वैभव आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.