तीन वर्ष की बच्ची के लिए किया रक्तदान

फतेहपुर। सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने एक इमरजेंसी केस में तीन वर्ष की बच्ची के लिए एबी पाजिटिव रक्तदान कर जान बचाने का काम किया। उनके इस प्रयास की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बताते चलें कि खागा कोतवाली के ग्राम व पोस्ट संवत निवासी शिव कुमार की तीन वर्षीय पुत्री प्रियांशी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। बच्ची को लगातार बुखार आने के कारण रक्त की कमी हो गई है। जिस कारण बच्ची को डाक्टर ने 100 एमएल एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। बच्ची के परिवार वाले रक्तदान करने हेतु सक्षम है लेकिन किसी का रक्त समूह बच्ची से नहीं मिला। जिसके चलते बच्ची के पिता शिव कुमार काफी परेशान थे। तभी बच्ची के पिता को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ उनका फोन टीम के पास आया। टीम ने देर न करते हुए रात केस की जांच की। उसके बाद केस की जानकारी टीम के सदस्य एवं झाऊपुर पुलिया राधानगर निवासी राज अग्रहरि से साझा की। राज अग्रहरि तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और रात करीब 10.45 बजे श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष पहंुच कर अपनाएबी पॉजिटिव रक्त को रक्तदान किया। टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी की सेवाओ को देखते हुए बच्ची के पिता ने जिला अस्पताल में एडमिट डायलिसिस मरीज को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तकोष में रक्तदान किया। टीम से गुरमीत सिंह,आलोक वर्मा, बबलू, रक्तकोष से प्रवीण प्रसून,कुलदीप,संतोष,अजय व कमला प्रसाद उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.