पत्नी को नींद से उठाया ताकि पता रहे कि क्यों मार रहा है, जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल

 

गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना इलाके में युवक ने पत्नी को बेसबॉल से पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक परिजनों समेत मौके से फरार हो गया। परिजनों ने सात लोगों को नामजद कराते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस दहेज के साथ-साथ नशे में हत्या करने को वजह मानते हुए मामले की जांच कर रही है। कैफे संचालक मिसलगढ़ी निवासी गौरव पुत्र बलवीर की नौ महीने पहले खोड़ा निवासी दीना पुत्री जयवीर सिंह के साथ शादी हुई थी। वह अपने पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर रहता था जबकि दो भाई व माता-पिता घर के नीचे की मंजिल पर रहते थे। गौरव के नशा करने के चलते शादी के कुछ महीनों बाद ही दहेज को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। मसूरी थाना प्रभारी रविंद चंद पंत ने बताया कि रविवार रात को भी गौरव व टीना में विवाद हुआ।

सोमवार सुबह चार बजे नशे में गौरव ने बेसबॉल से पीटना शुरू कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर भी घर में मौजूद किसी सदस्य ने बचाने की कोशिश नहीं की।

इस बीच गौरव गेट बंद कर पिटाई करता रहा। बेसबॉल से पीटने के बाद जब टीना बेहोश हो गई तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और घर से फरार हो गया

हालांकि पुलिस ने गोविंदपुरम के पार्क से बेहोश पड़े गौरव को पार्क से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की। पुलिस ने गौरव को पार्क से गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने बताया कि टीना से उसकी शादी नौ महीने पहले दिसंबर 2021 में हुई थी।

उसे महसूस होता था कि टीना उसे प्यार नहीं करती, जबकि उसके छोटे भाई का बहुत ख्याल रखती है। इसीलिए उसे शक था कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, इसका कोई साक्ष्य उसे नहीं मिला।

पत्नी को जगाया और मौत की नींद सुला दिया

एनएच-9 स्थित एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कृष्णम नाम से कैफे चलाने वाले गौरव ने पुलिस को बताया कि वह टीना से अलग होना चाहता था। इसके लिए दो दिन पहले घर से भागकर जयपुर चला गया था। परिवार के लोग वहीं पहुंच गए और रविवार को वहां से ले आए। वह रात को ही पहुंचा था।

उसने शराब पी रखी थी। उसे लगा कि इस तरह वह अलग नहीं हो पाएगा, इसलिए हत्या करने की ठान ली। सुबह चार बजे उसकी आंख खुली। टीना सो रही थी। उसे जगाया और कमरे का गेट बंद करके पीटा।

इसके बाद बेसबाल के बल्ले से सिर पर कई प्रहार किए। वह गिर पड़ी। उसे लगा कि सांस चल रही है, बच सकती है, इसलिए चुनरी से गला घोंट दिया। इसके बाद गेट खोला। परिवार के लोग भी आ गए थे लेकिन कोई कुछ नहीं बोला। थोड़ी देर बाद वह भाग गया।

हत्या में इस्तेमाल बल्ला बरामद

एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि टीना की हत्या में इस्तेमाल बेसबाल का बल्ला और चुनरी बरामद हो गए हैं। हत्या के पीछे गौरव के नशा और पत्नी पर शक करने की वजह सामने आई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.